Menu
blogid : 21088 postid : 895541

मोदी सरकार – एक साल,

दिल की बात
दिल की बात
  • 15 Posts
  • 13 Comments

२६ मई २०१४ आज से ठीक एक साल पूर्व विश्व की सब से बड़े लोकतान्त्रिक व्यवस्था के देश ने एकजुटा दिखाते हुए एक पूर्ण सरकार का चुनाव किया ये किसी कल्पना से कम नहीं था ३० वर्ष के बाद किसी एक पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार चुना गया था ये इस बात का घोतक था की तात्कालिक व्यवस्था से लोग पुरे तरीके से त्रस्त थे और उन्होंने एक साथ मिलकर देश के सभी हिस्सों से उस व्यस्था को उखाड़ फेका एक नयी उम्मीद के साथ की बदलेगा देश , आये गी खुशिया, मुस्कुरेन्गे चेहरे , दूर होगी बदहाली,भ्रस्टाचार और कुशासन। ऐसी दशा में राजनीतक गलियारे से उभर कर एक चेहरा आया मोदी और आते हे अपने व्यक्तित्व और वक्तव्य दोनों के दम पर कुछ हे समय में राष्ट्रीय राजनीती में छा गये।
लोगो के विस्वास को मोदी जी ने जीया और प्रधानमंत्री बनने के बाद निरंतर बिना थके लोगो की सेवा में लगे रहे विरोधी दाल आज भले ही कुछ भी कहे लेकिन दिल के किसे कोने में उनके भी डर तो निश्चित ही की अगर ऐसा रहा तो उनका समय तो लौट के फिर नहीं आने वाला आज जितनी सिदत से वो सरकार की खामिया निकलने में लगे है काश उतनी ही सिदत से काम किया होता तो ना ही उन्हें ये दिन देखने की नौबत आती ना ही देश की ये दशा हुई होती शायद ही आज से पहले कभी ऐसा हुवा हो की विरोधी दल को आज ये समीछा करनी पड़ रही है की मोदी सरकार ने ये नही किया वो नहीं किया और इस के लिए बाकयदा बुकलेट निकलने जा रहे है वही सत्ता पक्ष अपनी उपलब्धियों का ब्यूरों देने में लगी हो लेकिन इन सारे वजहों से फायदा तो जनता को ही होने वाला है मेरी भी यही कामना है की विरोधी दल और मजबूती के साथ सरकार की कमियों को उजागर करे वही सरकार अपनी कार्यो से जनता के हित में लगी रहे आज एक नयी राजनीती का सूत्रपात हो चूका है
कार्य करने की होड़ लगी हुई है कोई भी एक कदम रुक के पीछे नहीं होना चाहता हर तरफ सकारात्मकता दिख रही है
आज जनता भी राजनीती में हो रही हर के क्रिया से खुद को अवगत पा रहा है आज लोग विचार कर रहे है की क्या सही है क्या गलत सब कुछ सब के सामने है अब मोदी जी का एक साल कम से कम इस मायने में ही श्रेष्ठ हो जाता है की वो पिछली सरकार के जैसे मौनावस्था में तो नहीं है हर समय सक्रीय है
मोदी जी ने इन एक सालो में जो कुछ किया उसका परिणाम क्या हो गा वो तो आने वाला समय निर्धारित करेगा लेकिन ये तो है की हर वक़्त इन्होने कुछ न कुछ किया – जनधन , विमा योजना , नेपाल, कश्मीर में आपदा पीडितो की त्वरित सहायता या फिर यमन से भारतीयों की सुरक्छित निकलना , दुनिया भर के देशो में भारतीय प्रधानमंत्री की ख्याति, मेक इन इंडिया, क्लीन इंडिया, गंगा सफाई अभियान , काले धन को लेकर SIT का गठन, इन एक सालो में बहुत कुछ है मोदी जी के पास बताने को की वो वास्तव में कर्म को प्राथमिकता दे रहे है अब इंतज़ार है तो बस इस बात का की कब ये मोदी जी द्धारा उठाये गए कदम परिणाम के रूप में हमारे समक्क्क्ष आते है या फिर ये सब कुछ बस एक कोरी पॉरिकल्पना निकलती है।
अनंत में निष्कर्ष के रूप में मैं यही कहना चाहूंगा की इन एक साल के दौरान मुझे ये लगा की हमारे भारतवर्ष में एक ऐसी सरकार है जो कुछ करने के लिए प्रतिबद्ध नज़र आती है।मैं अपनी तरफ से माननीय नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक सुभकामना देता हु और एक भारतीय होने के कारण ये अपेछा रखता हु की आने वाला वक़्त में हमारी सरकार हमारे देश के गौरव को आगे बढ़ाये और नित नए उच्चाईयो को छुए
विवेक तिवारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh